बिखरे मोती

सपने अक्सर टूट जाया करते हैं ,

चेहरे फिर भी मुस्कुराते रहते हैं ,

टूटते हैं ख़्वाब तो क्या दोबारा नहीं बुनते हैं ?

बिखरते हैं मोती तो क्या फिर से नही पिरोते हैं ?

The Heart Dreams , the eyes see the reality

Daily writing prompt
What colleges have you attended?

My college life was very interesting when I think now! 😍😍 Yes , It was struggle and every day battle for me .

I did my Bachelor’s degree from College of Vocational Studies of Delhi University . The subject I did was “Tourism” !! Years back in 1978 I didn’t know anything about this subject , yet I still did it !!

I didn’t have any inclination to do so . But I was forced by my family to do that . I was interested only in Music and wanted to pursue only that . Family thought that Music can never be taken as profession .

So , some how I completed my graduation in Tourism and then my post graduation also which I could not complete .

Then I did my post graduation in Hindi Language from Indira Gandhi University (IGNOU) . Which I completed .

खोलो द्वार

खोलो द्वार अपने मन के , जो हम हमेशा बंद रखते हैं ना जोने किस डर से !

अकेले बंद कमरे में , साँसें घुट जाती हैं ,

खिड़की , दरवाज़े खोलो तो हवा भीतर आती है ,

बाहर निकलो तो लोगों की शक्लें पहचानी जाती हैं ,

गले मिलो तो उनकी धड़कनें सुनाई आती हैं ,

कुछ क़दम चलो तो ज़िंदगी की नई शक्ल नज़र आती है ,

किसी का हाथ थामों तो मुस्कान में , तन्हाई दिख जाती है,

ज़रा साथ समय गुज़ारो तो हर इंसान में कहानी मिल जाती है,

साथ चल कर देखो , कहीं राम , कहीं कृष्ण , शिव और राम

तो कहीं दुर्गा और सीता के अनेक रूपों में जूझती नारी मिल जाती है ,

तभी नवरात्रि , दशहरा और दीवाली मन जाती है ,

ज़रा बंद घरों के कपाट तो खोलो,एक नई दुनिया मिल जाती है । 

इंद्रधनुषी रंग कला के

Daily writing prompt
Who are your favorite artists?

O , My God !! Its a Loooong list !

हर कलाकार का अपना एक अलग अंदाज़ होता है । वो हर तरह से exceptional भी होता है । जिस तरह से इंद्रधनुष के हर रंग में अपनी ख़ूबसूरती होती है वैसे ही हर कलाकार का अपना एक अलग अंदाज़ होता है ।

Artist अगर कहें तो सबसे बड़ा तो मुझे Universe Creator लगता है । क्या कमाल का कलाकार है !! उसे हम किसी भी नाम से पुकार सकते हैं । आँखें भरती नहीं उसकी कला को निहारते-निहारते ।

इंसानों में मुझे पुराने Hindi Cinema Singers में मन्ना डे और किशोर कुमार सबसे बेहतरीन कलाकार लगते हैं । They were extraordinary in their field . Their Every song is beautiful .

Present time में अरिजीत सिंह , वैसे female and male singers में इतने talented youngsters सुनने को मिल रहे हैं ।

राहत फ़तह अली खान बहुत कमाल के कलाकार हैं ।

A R Rahman is extremely talented .

Indian Classical में आज कल कौशिकी चक्रवर्ती बहुत गजब कर रही हैं ।

I completely enjoy Mariah Carey and Taylor Swift .

ज़िंदगी प्यार का गीत ही तो है !

Daily writing prompt
What is your favorite hobby or pastime?

मेरा मानना है कि ज़िंदगी में Pastime शब्द बहुत कुछ कह जाता है । मुझे Personally ये शब्द अपने लिए use करना पसंद नही है । हाँलाकि बहुत common word है ।

ऐसा माना जाता है कि ये जो मानव जीवन मिला है बड़ा दुर्लभ है । यानि कि मिलना बहुत बड़ी Nature की gift है जो हमें मिली है । हर पल , जीवन का हर दिन मेरे लिए अमूल्य है precious है , सबके लिए है। मैं उसमें pastime afford नही कर सकती ।

छोटी से छोटी चीज़ में कुछ नया सीखने की दृष्टि से समय का उपयोग करना होता है । यदि कहीं घूम रहे हैं तो कुछ सीखकर या पा कर ही वापस आते हैं । यदि किसी से बात कर रहे हैं तो उस व्यक्ति से कुछ सीख कर ही उठते हैं ।

यदि मुझे कुछ समय खाली भी लगे तो मैं कुछ ढूँढ ही लेती हूँ । सबसे बड़ी बात कि और कुछ नहीं तो गाना गाने या सुनने से बेहतर मुझे और कुछ नहीं लगता ।

मेहनत से मत डर , मेहनतकश बन

Daily writing prompt
In what ways does hard work make you feel fulfilled?

चींटी सौ बार दीवार पर चढ़ती है ,गिरती है , फिसलती है ,

जब तक चढ़ नही जाती ,वो हार नही मानती है ।

Hard work , मेहनत ऐसी क्रिया या activity है जो किसी न किसी purpose से की जाती है । वो मेहनत किसी भी तरह की हो सकती है । घर साफ़ करने से लेकर लिखना ,खाना बनाना , daily exercise or your profession .

घर की सफ़ाई

यदि घर की सफ़ाई के लिए मेहनत करते हैं और घर साफ़-सुथरा रहता है और रहने में सुकून मिलता है ।

लिखना

जब आपके मन में चल रहे विचार पूरी शिद्दत से भावनाओं में डुबो कर आप उन्हें शब्दों में पिरोते हैं तो मेहनत सफ़ल लगती है ।

खाना बनाना

खाना बनाना बहुत मेहनत का काम है खास कर भारत में । क्योंकि हमारे खाना बनाने का तरीका बहुत लंबा और variety का होता है । जब घर वाले आपके बनाए खाने की दिल से प्रशंसा (appreciate) करते हैं तो खाना बनाने की मेहनत , बुरी नही लगती , खुशी मिलती है ।

Daily Exercise

शरीर को स्वस्थ और चुस्त रखने के लिए की गई Exercise मुझे satisfaction और खुशी देती हैं ।

Unconditional hard work

माँ अपने बच्चों को बड़ा करने में अपने सपने , अपनी इच्छाएँ सब भूल जाती है । वो दिन-रात घर , बाहर काम करते थकान याद नही करती । उसे बस अपने बच्चों का भविष्य बनाना याद रहता है । जब उसके बच्चे कामयाब होते हैं तो वही माँ उनकी कामयाबी में अपने सपने और इच्छाएँ पूरी कर लेती है । वो जीवन भर की तकलीफ़ें और मेहनत भूल जाती है । मैं भी वैसी ही और माँओं की तरह एक माँ हूँ ।

Profession

जब आप बात profession में मेहनत की करते हैं तो आप पूरी ईमानदारी से hard work करते हैं । यदि मैं सच्चाई से कहूँ तो उसके बदले में monetary gain की expectation रहती है । जब आपको अपनी ईमानदारी और मेहनत के अनुसार मेहनताना मिलता है तो वो आपके लिए motivation होता है । मेरे साथ भी वही है ।

बदलाव ही प्रकृति का नियम है

Daily writing prompt
What’s the trait you value most about yourself?

मैं अपने बारे में ये जानती हूँ कि मैं नए-नए काम सीखने की तीव्र इच्छा रखती हूँ । यही नही उसे पूरी शिद्दत से सीखती भी हूँ । उसमें मुझे फिर चाहे दिन-रात कितनी भी मेहनत क्यों न करनी पड़े , मैं पीछे नही हटती । ये मेरे भीतर एक बदलाव की चाह भी दिलाता है । ख़ुद में बदलाव मेरे आस-पास के वातावरण में बदलाव । बदलाव नई उर्जा और जीने की नई स्फ़ूर्ती देता है ।

रंग-बिरंगी ,इंद्रधनुष सी भारत की संस्कृति

Daily writing prompt
What aspects of your cultural heritage are you most proud of or interested in?

यदि हम भारत की सांस्कृतिक विरासत की बात करें तो किसी एक पहलू को उठाना बहुत कठिन लगता है । भारत की विरासत हज़ारों वर्ष पुरानी है । ज्ञान , विज्ञान , साहित्य , इतिहास , विभिन्न कलाएँ । ये सभी बहुत पहले समय से उन्नत और विकसित रहा है । मैं अपने ज्ञान के अनुसार कुछ बातें आप सभी के सामने लाना चाहूँगी –

भारत की सांस्कृतिक विरासत के विभिन्न पहलू 

ज्ञान-विज्ञान 

नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना गुप्त काल में 450 – 470 सदी में हुई । बाद में आए राजा जैसे हर्षवर्धन और पाल शासकों ने इसकी समृद्धि और संरक्षण किया । नालन्दा महाविहार – विकिपीडिया

तक्षशिला विश्वविद्यालय बौद्ध धर्म के लिए महत्व का केंद्र था । 405 ई. में फ़ाहियान यहाँ आया ऐसा इतिहास बताता है । तक्षशिला विश्वविद्यालय – विकिपीडिया 

ये प्रमाणित करते हैं कि भारत के ज्ञान का भंडार नया नही है । आर्यभट्ट जैसे विद्वानों और Medicine में  http://www.njms.in/ Sushruta: The father of surgery

Vibha Singh  द्वारा लिखा और छपा लेख आपको बहुत कुछ सच्चाई बता देगा । 

साहित्य 

चारों वेदों की रचना , महाभारत , गीता जैसे महाकाव्यों की रचना देश की साहित्य की धरोहर हैं । 

कलाएँ 

कलाओं में संगीत , नृत्य , चित्रकला , वास्तुकला हज़ारों वर्षों का इतिहास लिए है । ये कलाएँ भारत में उन्नत ही होती रहीं । हर काल में बदलते समय की छाप इन कलाओं पर पड़ी । आज भी गायन – वादन और नृत्य में पूरा विश्व भारत की विभिन्न कलाओं का दीवाना है । 

देश के हर कोनें में इसकी विभिन्नता का अहसास होता है । मुझे अपने देश की सांस्कृतिक विरासत पर गर्व है । मेरे दिल के करीब संगीत है जिसमें सैंकड़ों रागों का मिश्रण है । उनके गाने का समय और उसके पीछे का गणित बेहद आकर्षक है । गायन , वादन और नृत्य के उतार-चढ़ाव में सौंदर्य झलकता है ।

आप भारत आए और इन कलाओं से परिचित न हुए तो आपने देश को जाना ही नही ।

Coffee काफ़ी है , थोड़ा Millets भी बाकी है

Daily writing prompt
What things give you energy?

My black coffee is must for me in the morning . After that I am prepared for the whole day . Yes ,LUNCH with Lots of vegies and very important millet chapati . After that I don’t need any meal . Millets give me full energy.

Millet is a gluten free whole grain. It is rich in fiber , minerals , nutrients , carbohydrates , vitamins and organic compounds .

It is also packed with essential nutrients like phosphorous , fiber , protein , potassium ,magnesium etc.

Millets have various Health benefits also . Some are –

1- Balances your Blood Glucose Levels

2- Aids in Weight Loss

3- Keeps your Heart in Good Shape

4- Battle Cancer Cells

5- Promotes Digestion

6- Gives Stronger Bones

7- Strengthens your Cardiovascular System

8- Acts as an Agent for Anti-ageing